हैप्पी टीचर्स डे सिंपल कोट्स इन हिंदी
Happy Teachers Day Simple Wishes, Message, Quotes in Hindi
दोस्तों भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। हम भी शिक्षक दिवस को बड़े उत्साह के साथ मानते हैं। यदि हम कहीं कार्यरत हैं तो वहां भी हमारा कोई न कोई शिक्षक है। अपने गुरुजनों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर हम आपके साथ कुछ अच्छे व सबसे अलग सन्देश शेयर कर रहे हैं जिन्हे आप अपने शिक्षकों के साथ साँझा कर उनका आशीर्वाद ले सकते हैं।
शिक्षक दिवस भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और अकादमिक दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि 5 सितंबर पर उनके सम्मान में मनाया जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं
शिक्षक दिवस सन्देश व शायरी हिंदी में Happy Teachers Day Messages and Quotes In Hindi जिनकी सहायता से आप अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दे सकते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी
(Happy Teachers Day Quotes in Hindi)
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे।
Quotes about Teachers by Famous Authors
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार, गुरु की महिमा सबसे अपार
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
मां-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
हैप्पी टीचर्स डे
गुरुदेव के श्रीचरणों में, श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से, जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते, कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना
मेरा नमन हर शिक्षक को !
101 Unique Thoughts and Wishes for Teacher's Day
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं।
जो गुरु की शिक्षा का अपमान करते हैं, उन्हें वक्त सिखाता हैं।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
हैप्पी टीचर्स डे
वो दिन बड़े सुहाने थे, जब आप हमें पढ़ाते थे
आपने खूब कराई पढ़ाई, आपको टीचर्स डे की हार्दिक बधाई।
आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किए हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं भाग्यशाली था/थी कि मुझे आप जैसा गुरु मिला। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।